RS Shivmurti

अपना संपूर्ण जीवन सामाजिक न्याय के लिए समर्पित कर दिए जननायक बाबू शिवदयाल चौरसिया- विधायक डॉक्टर सुनील पटेल

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

अपना दल एस के जिला कार्यालय पर मनाया गया जननायक बाबू शिवदयाल चौरसिया का जयंती

RS Shivmurti

रोहनिया।अपना दल एस पार्टी के जिला कार्यालय कनेरी मोहनसराय में गुरुवार को जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पटेल की अध्यक्षता में आयोजित जननायक बाबू शिवदयाल चौरसिया जयंती पर रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनकी जयंती मनायी। रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने बताया कि जननायक बाबू शिवदयाल चौरसिया ने अपनी संपूर्ण जीवन सामाजिक न्याय के लिए समर्पित कर दी उनके जीवन व आदर्श से देश के हर पीढ़ी को प्रेरणा लेकर देश हीत तथा लोकहीत में कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव राजकुमार वर्मा ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अजीत पटेल ,दिव्यांशु पटेल, राकेश यादव, तेज बहादुर पटेल, अनीता वर्मा ,रीना वर्मा ,दीपक पटेल, बसंत लाल पटेल मानस कुमार सिंह, गोविंद पटेल सहित पार्टी के राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला, विधानसभा, सेक्टर, जोन तथा बूथ स्तर के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -  पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा उदय प्रताप कॉलेज परिसर का निरीक्षण एवं दिशा-निर्देश जारी
Jamuna college
Aditya