सुसाइड नोट मे लिखा “मेरी मुहब्बत सच्ची थी”

खबर को शेयर करे

गर्ल फ्रेंड ने कहा सच्ची मुहब्बत करते हो तो जान देकर दिखाओ? पारस ने जान दे दी! सुसाइड नोट मे लिखा “मेरी मुहब्बत सच्ची थी”उत्तर प्रदेश के बाँदा स्थित बिलगाँव मे युवक पारस गुप्ता ने कमरा लॉक करके फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस को 6 पेज का विस्तृत सुसाइड नोट मिला। जिसमे युवक ने अपनी GF की लास्ट कॉल का जिक्र किया। उसने लिखा “उसकी प्रेमिका ने कहा था की मुझसे प्यार करते हो तो मर कर दिखाओ. तभी मै समझूंगी की तुम मुझसे सच्चा प्यार करते हो.”…

इसे भी पढ़े -  आईपीएस प्रमोद कुमार को डीसीपी काशी जोन का चार्ज, वरुणा-गोमती जोन पर भी डीसीपी की तैनाती जल्द
Shiv murti
Shiv murti