
कानपुर से स्थानांतरित होकर आए IPS प्रमोद कुमार को अहम जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस कमिश्नर वाराणसी अशोक मुथा जैन ने उपायुक्त प्रमोद कुमार को डीसीपी काशी का चार्ज दिया। 2015 बैच के IPS प्रमोद कुमार मूलत: दिल्ली के निवासी हैं। सिविल इंजीनियरिंग से बीई प्रमोद कुमार को 2020 में डीजी सिल्वर और 2023 में डीजी गोल्ड मेडल भी मिला।इस पद पर तैनात रहे डीसीपी रामसेवक गौतम को कानपुर स्थानांतरित कर दिया गया है। सूत्रों की माने तो नए आईपीएस को भी डीसीपी बनने का मौका मिलेगा। तबादला के दौरान वाराणसी कमिश्नरेट के 4 डीसीपी का स्थानांतरण कर दिया गया था। डीसीपी रामसेवक गौतम को कानपुर, डीसीपी ट्रैफिक विक्रांत वीर को 32वीं वाहिनी PAC लखनऊ, डीसीपी प्रबल प्रताप सिंह को लखनऊ में पुलिस उपायुक्त, डीसीपी वरुणा अमित कुमार को एटीएस यूपी का एसपी बनाया गया है।
जल्द ही वरुणा जोन और गोमती जोन में उपायुक्तों की तैनाती
कानपुर में उपायुक्त प्रमोद कुमार, लखनऊ के उपायुक्त ह्देश कुमार और श्याम नारायण सिंह को लखनऊ से डीसीपी वाराणसी के लिए भेजा गया। आमद के बाद प्रमोद कुमार को डीसीपी काशी का चार्ज दे दिया गया है। उपायुक्त ह्देश कुमार और श्याम नारायण सिंह के आने पर उन्हें भी जल्द तैनाती दी जाएगी। अब जल्द ही वरुणा जोन और गोमती जोन में भी उपायुक्तों को तैनाती दी जाएगी।वहीं कृष्ण कांत सरोज ने अपर पुलिस उपायुक्त प्रोटोकाॅल एवं मुख्यालय की चार्ज संभाल लिया है। एसीपी चेतगंज नीतू (IPS) अपर पुलिस उपायुक्त अभिसूचना/स्टाफ आफिसर के साथ पुलिस लाइन्स का भी चार्ज दिया गया है।

