“एक जनपद एक उत्पाद” कार्यक्रम के अन्तर्गत लकड़ी के खिलौने बनाने वाले कारीगर राम कुमार विश्वकर्मा, संजय कुमार शर्मा टूलकिट का वितरण किया गया
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षार्थियों को भी टूलकिट का वितरण किया गया
वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में गुरुवार को विकास भवन सभागार में अन्तर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर "एक जनपद एक उत्पाद" प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण कार्यक्रम के अन्तर्गत लकड़ी के खिलौने बनाने वाले कारीगर राम कुमार विश्वकर्मा एवं संजय कुमार शर्मा तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षार्थियों को टूलकिट का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में नेहा गुप्ता रू0 10 लाख, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में सुरेन्द्र राय रू0 10 लाख, मुबासिरा खॉ रू0 10 लाख तथा एमएसएमई के क्षेत्र में कार्य करने वाले इच्छुक इकाईयों (रक्षक एम्बुलेन्स रू0 32 लाख, वास्वी फार्मास्यूटिकल्स रू0 10 लाख) को ऋण स्वीकृति/वितरण कराया गया।
इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी (वर्कशाप) में उद्यमियों के लाभार्थ हेतु एमएसएमई पॉलिसी- 2022, प्लेज पार्क योजना, स्वरोजगार योजनाओं एवं अन्य योजनाओं का विस्तृत रूप से प्रस्तुतीकरण किया गया। ईट भट्ठा एसोसिएशन के अध्यक्ष द्वारा मांग किया गया कि जिग-जैग पैटर्न पर परिवर्तित होने वाले भट्ठों को सरकार की तरफ से अनुदान की व्यवस्था उपलब्ध करायी जाए। नीरज पारिख, महामंत्री, एसआईए0, वाराणसी द्वारा अवगत कराया गया कि एमएसएमई टूलरूम के अन्तर्गत सीएनसी लैंथ मशीन चलाने हेतु प्रशिक्षण कराने तथा पर्यटन नीति के अन्तर्गत होम स्टे के लिए नियमों में और सुधार की आवश्यकता है। जिलाधिकारी द्वारा इस सम्बन्ध में नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, अग्रणी जिला प्रबन्धक, सहायक निदेशक रेशम, सहायक निदेशक, एमएसएमई भारत सरकार, सहायक आयुक्त उद्योग, उद्यमी मित्र एवं औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक में मोहन कुमार शर्मा, उपायुक्त उद्योग द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।