RS Shivmurti

उत्तर प्रदेश और नेपाल के बीच मजबूत पर्यटन संबंधों को बढ़ावा देगा अंतरराष्ट्रीय एक्सपो 2024

खबर को शेयर करे

वाराणसी : 14 एवं 15 जून, 2024 को काठमांडू में समिट इवेंट्स एंड मार्केट्स द्वारा नेपाल टूरिज्म बोर्ड के सहयोग से आयोजित होने वाले नेपाल अंतराष्ट्रीय पर्यटन एक्सपो – 2024 को लेकर वाराणसी के एक होटल में एक विशेष प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए समिट इवेंट्स एंड मार्केट्स के संस्थापक विष्णु पांडेय ने कहा कि नेपाल अंतराष्ट्रीय पर्यटन एक्सपो का लक्ष्य नेपाल में सबसे बड़ी अंतराष्ट्रीय बी टू बी और बी टू सी पर्यटन प्रदर्शनी बनना है, जो दो दिनों कि नेटवर्किंग के लिए विभिन्न राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय पर्यटन व्ययसाइयों को एक साथ लाएगी, नए सहयोग को बढ़ावा देगी और स्थायी साझेदारी स्थापित करेगी। उन्होंने कहा कि इस एक्सपो में 16 से अधिक देशों के प्रदर्शक शामिल होने जा रहे हैं। साथ ही 250 से अधिक मेजबान खरीददार, 1000 से अधिक व्यापार आगंतुक और 120 से अधिक प्रदर्शक शामिल हैं। इस एक्सपो में ट्रेवल एजेंसियों, होटल, एयरलाइन्स, टूर ऑपरेटर्स सहित विभिन्न क्षेत्रों के प्रदर्शकों के साथ – साथ विभिन्न पर्यटन सम्बन्धी विषयों पर पैनल चर्चाएं शामिल हैं। वहीँ अपने सम्बोधन में नेपाल अंतराष्ट्रीय पर्यटन एक्सपो के इंटरनेशनल अफेयर डायरेक्टर एस के सिंह ने कहा कि काशी विश्वनाथ मंदिर, सारनाथ , दशाश्वमेघ घाट आदि वाराणसी में एवं अयोध्या राम मंदिर, गोरखपुर मंदिर जैसे समृद्ध सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और प्राकृतिक विरासत स्थलों के साथ उत्तर प्रदेश नेपाल अंतराष्ट्रीय पर्यटन एक्सपो में वैश्विक दर्शकों के सामने अपने आकर्षण प्रदर्शित करेगा। उत्तर प्रदेश में नेपाली पर्यटकों की रूचि पारस्परिक पर्यटन विकास की संभावनाओं को रेखांकित करती है। नेपाल और उत्तर प्रदेश के बीच मजबूत पर्यटन संबंधों को बढ़ावा देने में यह एक्सपो मददगार साबित होगी।
इस टूरिज्म एक्सपो में ट्रांस्पोटेशन पार्टनर के रूप में स्विफ्ट हॉलीडेज़ , हेल्थ पार्टनर हैम्स हास्पिटल, डिजिटल पेमेंट पार्टनर खल्ती, हॉस्पिटैलिटी पार्टनर द सोल्टी होटल्स एंड रिजोर्ट एवं लैंडमाक होटल्स एवं ट्रैवल पार्टनर में एम डी एडवेंचर एण्ड ट्रैवल है।
प्रेस वार्ता में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश पर्यटन वाराणसी के आर के रावत एवं वाराणसी टूरिज्म गिल्ड के अध्यक्ष संतोष सिंह , सचिव
अनिल त्रिपाठी , उप अध्यक्ष
जितेंद्र सिंह के साथ नवनिहाल सिंह सौरभ पांडेय ,परमानंद सिंह ,विकास जायसवाल , दिनेश मिश्रा विनय सिंह सहित वाराणसी, उत्तर प्रदेश के पर्यटन व्ययसायी मौजूद रहे।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  लोहता थाना परिसर में महाशिवरात्रि को लेकर शांति समिति की बैठक
Jamuna college
Aditya