
वाराणसी जिले के विकास खंड सेवापुरी थाना क्षेत्र के भीषमपुर गांव में स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महिला महाविद्यालय सेवापुरी में आज गुरुवार को भव्य सावन महोत्सव एवं कजरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ,जिसमें वाराणसी जनपद के राजकीय महाविद्यालयों की कुल छः टीमों ने हिस्सा लिया। राजकीय महिला महाविद्यालय सेवापुरी की टीम ने प्रथम एवं तृतीय स्थान पर कब्जा किया,जबकि राजकीय महिला महाविद्यालय डी एल डब्ल्यू वाराणसी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। राजकीय महाविद्यालय जक्खिनी वाराणसी एवं राजकीय महाविद्यालय बरकी सेवापुरी को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो बृजकिशोर त्रिपाठी, प्राचार्य डी एल डब्ल्यू वाराणसी ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया,महाविद्यालय की तरफ से अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्रम, गमला युक्त पौधे और स्मृति चिन्ह से किया गया। सावित्रीबाई फुले सांस्कृतिक क्लब और आई क्यू ए सी के तत्वावधान में आयोजित सावन महोत्सव में छात्राओं द्वारा खाद्य पदार्थों, हैण्डमेड, बनारसी साड़ियों एवं मनोरंजक खेल के स्टालों ने सबका मन मोह लिया। महाविद्यालय की विदुषी प्राचार्य प्रो सुधा पाण्डेय ने वाराणसी की सांस्कृतिक विरासत और भारतीय समाज में उसके योगदान पर प्रकाश डाला। मुख अतिथि प्रो बृजकिशोर त्रिपाठी ने सावन महोत्सव में कजरी और सावन के महत्व को बताते हुए कहा कि कालिदास ने मेघदूत और ऋतुसंहार के माध्यम से वर्षा ऋतु और प्रेम के संयोग और वियोग का सुन्दर चित्रण किया। कजरी प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रो सरिता गुप्ता, पूर्व प्राचार्य हमीरपुर, डॉ सुमित बनर्जी, अदलहाट मिर्जापुर और सुश्री राधारानी शर्मा ने पूर्ण निष्ठा के साथ अपनी भूमिका का निर्वाह किया। इस अवसर पर प्रो रचना शर्मा, डॉ विनोद कुमार, डॉ शशिप्रभा गौतम, डॉ अरुंधती, डॉ स्वर्णिम घोष, प्रो रवि प्रकाश गुप्ता, प्रो सत्यनारायण, प्रो अर्चना गुप्ता, डॉ सर्वेश कुमार सिंह, डॉ कमलेश कुमार सिंह, डॉ सौरभ सिंह, सुश्री प्रिया मिश्रा, कार्यालय अधीक्षक रामकिंकर सिंह, रामायन विश्वकर्मा, मिट्ठू राम एवं दयाराम यादव की सराहनीय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का निर्देशन सुश्री गीता रानी शर्मा, संचालन प्रो कमलेश कुमार वर्मा और धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुधा तिवारी ने किया।

