RS Shivmurti

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर रेलवे जंक्शन पर कछुआ तस्करी रोकने हेतु सघन जांच अभियान

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

दिनांक 19 अप्रैल 2025 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर रेलवे जंक्शन पर वन विभाग द्वारा कछुआ के अवैध व्यापार एवं परिवहन की रोकथाम हेतु एक सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में चंदौली रेंज, मुगलसराय रेंज तथा उड़ाका दल की संयुक्त टीमों ने भाग लिया। अभियान की अध्यक्षता श्री सत्यपाल प्रसाद, उप प्रभागीय वन अधिकारी, चकिया उपप्रभाग द्वारा की गई।

RS Shivmurti

इस मौके पर चंदौली रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी श्री छविनाथ त्रिपाठी, मुगलसराय रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी श्री राम नारायण तथा उड़ाका दल प्रभारी श्री संतोष कुमार राय भी उपस्थित रहे। उनके साथ वन विभाग के अन्य कर्मचारी भी सक्रिय रूप से शामिल हुए।

इस अभियान में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) एवं Government Railway Police (जीआरपी) की टीमों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। इन सभी विभागों के तालमेल से रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाली ट्रेनों की गहन जांच की गई, जिससे कछुए की अवैध तस्करी की संभावनाओं को रोका जा सके।

यह संयुक्त चेकिंग अभियान वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत संचालित किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य वन्य जीवों के संरक्षण के साथ-साथ वन्य जीवों के अवैध व्यापार को रोकना था। इस तरह की कार्रवाई से अवैध तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों को हतोत्साहित किया जा सकेगा तथा वन्यजीवों की रक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।

इस सफल अभियान से यह संदेश भी गया कि वन विभाग व सुरक्षा एजेंसियां वन्य जीव तस्करी के खिलाफ सतर्क हैं और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ब्यूरोचीफ गणपत राय

इसे भी पढ़े -  विधायक के पहल पर रास्ते से अतिक्रमण हटा,आवागमन में राहत
Jamuna college
Aditya