RS Shivmurti

जांच में बरामद 50 लाख रुपये हड़पने में दरोगा गिरफ्तार

खबर को शेयर करे

जांच के दौरान पकड़े गए 50 लाख रुपये बेनीगंज चौकी इंचार्ज आलोक सिंह ने हड़प लिये थे। व्यापारी की शिकायत पर कोतवाली थाने में पुलिस ने केस दर्ज कर दरोगा और उसके साथी को गिरफ्तार कर 44 लाख रुपये बरामद कर लिये हैं। वहीं घटना में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश चल रही है। बताया जा रहा है कि शेष छह लाख रुपये उनके पास हैं। उधर, रुपये को लेकर भी जांच शुरू हो गई है। रकम को व्यापारी अपनी बता रहा है लेकिन पुलिस के पास हवाला का पैसा होने की शिकायत है।

RS Shivmurti

खुद को व्यापारी बताने वाले बेनीगंज के लालाटोली निवासी नवीन श्रीवास्तव ने अफसरों को बताया कि चेकिंग के दौरान चौकी इंचार्ज ने उसके 50 लाख रुपये हड़प लिए हैं। मामला एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर के संज्ञान में आया तो उन्होंने चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया और एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई को जांच सौंप दी। जांच के दौरान मामला सही पाया गया। पुलिस ने चौकी इंचार्ज और उसके साथी प्रिंस श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर 44 लाख रुपए बरामद किए। पुलिस ने तहरीर पर चौकी इंचार्ज, उसके साथी प्रिंस और तीन अज्ञात के खिलाफ भ्रष्टाचार सहित अन्य धाराओं में केस कर दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया।

इसे भी पढ़े -  सुचारू रूप से न्यायिक कार्य करने के लिए अधिवक्ताओं को मिले आधारभूत सुविधा- डॉक्टर अतुल पटेल
Jamuna college
Aditya