थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली में मारपीट व जान से मारने की धमकी की सूचना

खबर को शेयर करे


प्रार्थिनी प्रभावती कुमारी, पुत्री स्व० रामकृत राम, निवासी ग्राम महरानी, थाना सैयदराजा, जनपद चन्दौली, निवेदन करती हैं कि दिनांक 23.04.2025 को सुबह लगभग 7 बजे छोटे बच्चों के विवाद को लेकर विपक्षीगण घनश्याम उर्फ पांचू पुत्र शंकर राम तथा ममता देवी पत्नी घनश्याम उर्फ पांचू, प्रार्थिनी के दरवाजे पर आए और भद्दी-भद्दी गालियाँ देने लगे। दोनों ने प्रार्थिनी को धक्का देकर बाल पकड़कर, लात-घूंसा, लाठी-डंडा तथा धारदार हथियार से मारा-पीटा, जिससे उसके चेहरे व मुख पर गंभीर चोटें आईं। बीच-बचाव करने आई प्रार्थिनी की भतीजी नैना पुत्री उपेन्द्र तथा माँ मुलरा देवी पत्नी स्व० रामकृत राम को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। शरीर में अंदरूनी चोटें आई हैं। विपक्षीगण पूर्व में भी मारपीट कर चुके हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। ग्राम प्रधान व ग्रामीणों के समझाने के बावजूद विपक्षीगण लगातार विवाद कर रहे हैं। वह अत्यंत दबंग और मनबढ़ स्वभाव के हैं तथा प्रार्थिनी को परेशान कर रहे हैं। अतः प्रार्थिनी निवेदन करती है कि रिपोर्ट दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई करने की कृपा करें।

ब्यूरोचीफ गणपत राय

इसे भी पढ़े -  विधायक के पहल पर रास्ते से अतिक्रमण हटा,आवागमन में राहत
Shiv murti
Shiv murti