वाराणसी के आर.एस. शिवमूर्ति पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

Shiv murti

वाराणसी। देश की आज़ादी के 79वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न आर.एस. शिवमूर्ति पब्लिक स्कूल में बड़े ही हर्षोल्लास और देशभक्ति के जोश के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसके बाद बच्चों ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया।

विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। कहीं देशभक्ति गीतों की गूंज सुनाई दी तो कहीं नृत्य और भाषणों के जरिए विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान को याद किया। छोटे-छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई झांकी ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रिंसिपल राकेश तिवारी और डायरेक्टर योगेंद्र प्रताप सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें अपने शहीदों के त्याग और बलिदान को याद करने का अवसर देता है। आज की पीढ़ी का दायित्व है कि वह शिक्षा और संस्कारों के माध्यम से देश की प्रगति में योगदान करे।

इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर अंजली जायसवाल समेत सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं भी मौजूद रहीं। विद्यालय परिवार ने सामूहिक रूप से राष्ट्र की एकता, अखंडता और समर्पण की भावना के साथ स्वतंत्रता दिवस को यादगार बना दिया।

Phots

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti