

वाराणसी।।
चितईपुर थाना अंतर्गत कल देर रात लगभग 10:30 बजे भारतीय जनता पार्टी वाराणसी के कर्मठ कार्यकर्ता, वर्तमान जिला प्रतिनिधि एवं पूर्व परमेश्वर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र केसरी के साथ पुलिस द्वारा अभद्रता का मामला सामने आया है।
जितेंद्र केसरी का आरोप है कि सड़क पर हुई एक गाड़ी दुर्घटना के मामले में जब वे मौके पर पहुंचे तो वहां मौजूद सिपाहियों ने उनसे दुर्व्यवहार किया। परिचय देने के बावजूद पुलिसकर्मियों ने विवादित भाषा का प्रयोग करते हुए धमकी दी और उन्हें जबरन थाने ले जाकर रातभर जमीन पर बैठाए रखा।
कार्यकर्ता का कहना है कि थाने में उनका मोबाइल छीन लिया गया और पर्स से लगभग ₹10,000 निकाल लिए गए। इस दौरान उनके साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया गया। सुबह थाना प्रभारी प्रवीण कुमार के आने पर उन्होंने जानकारी से इनकार कर दिया।
जितेंद्र केसरी ने स्पष्ट कहा कि जब तक संबंधित सिपाही को बर्खास्त कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया जाता, तब तक वे और भाजपा कार्यकर्ता थाने पर धरना जारी रखेंगे।

