RS Shivmurti

महेशपुर स्थित हिन्द कान्वेंट स्कूल में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से शुरू हुई खेल प्रतियोगिता

RS Shivmurti

वाराणसी।लहरतारा,महेशपुर स्थित हिन्द कान्वेंट स्कूल के मैदान में सोमवार की सुबह सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। जिसमें छात्र-छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां देखकर पूरा परिसर तालियों की गूंज से गड़गड़ा उठा। आयोजन के दौरान लगभग 400 बच्चों ने सांस्कृति कार्यक्रमों संग खेलों में भाग लिया।मुख्य अतिथि मडुवाडीह थानाप्रभारी भरत उपाध्याय ने प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रामाश्रय पटेल के साथ ध्वजारोहण संग मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की विधि विधान से शुरुवात की तो लोहता थानाप्रभारी प्रवीण कुमार ने बच्चों को पुरष्कार वितरित कर प्रथम दिन के कार्यक्रम का समापन किया। इस दौरान लहरतारा चौकी प्रभारी पवन कुमार यादव,मड़ौली चौकी प्रभारी राहुल सिंह,मडुवाडीह चौकी प्रभारी अमित सिंह, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रामाश्रय पटेल,प्रदेश सचिव अभिषेक यादव,जिलाध्यक्ष रघुवर दास विश्वकर्मा एवं विद्यापीठ ब्लाक अध्यक्ष अनिल पटेल,मडुवाडीह पार्षद राजेश कन्नौजिया,कांग्रेस प्रदेश महासचिव सरिता पटेल मौजूद रहीं। इस दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग 400 छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम की मनोहरी प्रस्तुति दी।धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की प्रधानाचार्य स्मिता शर्मा ने किया।

इसे भी पढ़े -  रेलवे लाइन के किनारे लगे बिजली के खम्भे पर चढ़ा युवक करेंट से झुलसकर गम्भीर रूप से घायल
Jamuna college
Aditya