RS Shivmurti

मीरजापुर में महाकुंभ-2025 के दृष्टिगत माँ विन्ध्यवासिनी परिसर में आयोजित किया गया मॉक अभ्यास

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

जनपद मीरजापुर में आज दिनांक 27 दिसंबर 2024 को जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन के निर्देशन में तथा अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री शिव प्रताप शुक्ल के मार्गदर्शन में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं के सुरक्षा के दृष्टिगत आज विभिन्न विभागों कि तैयारीयों कि परख हेतु मां विंध्यवासिनी धाम, विन्ध्याचल में एक मॉक अभ्यास का आयोजन किया गया l

RS Shivmurti

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा अवगत कराया गया की आयोजित मॉक अभ्यास को महाकुंभ-2025 के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा जारी दिशा निर्देशिका के अनुसार आयोजित कराया गया है l मॉक अभ्यास प्रारंभ होने के पूर्व मंदिर परिसर में यह अनाउंसमेंट करवा दी गई थी कि का मॉक अभ्यास का वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है तथा इसको सिर्फ प्रशासनिक तैयारी की परख हेतु आयोजित किया गया है l आयोजित मॉक अभ्यास में तीन सिनेरियो क्रमशः डूबना, अग्निकांड और भगदड़ के दौरान राहत एवं बचाव कार्य पर कार्यवाही की गई थी l सर्वप्रथम पक्का घाट विंध्याचल पर यह दर्शाया गया की कुछ लोग नदी में नहाने के दौरान डूब रहे हैं तथा उन डूबते हुए लोगों का विंध्याचल में तैनात राज्य आपदा मोचक बल कि टुकड़ी के द्वारा बचाव किया गया l उक्त सिनेरियो के बाद मंदिर में दिया जलाये जाने वाले स्थान पर आग लग जाने के कारण भगदड़ होने का एक दोहरा सिनेरियो रखा गया, जिसमें कि विभिन्न विभागों ने अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया l

इस मॉक अभ्यास में सिटी मजिस्ट्रेट श्री लाल बहादुर, क्षेत्राधिकार शहर श्री विवेक जावला एवं उनकी टीम, फायर सेफ्टी ऑफिसर अनिल प्रताप सरोज एवं अग्निशमन विभाग की टीम, एस0डी0आर0एफ टीम प्रभारी श्री अनुपम कुमार एवं उनकी टीम, चिकित्सा विभाग की टीम, विद्युत विभाग की टीम, राज्य निर्माण निगम की टीम, एस0ओ विंध्याचल श्री अमित कुमार जिला आपदा विशेषज्ञ अंकुर गुप्ता, प्रधान सहायक कलेक्ट्रेट श्री अनूप संतु वाला एवं अन्य अधिकारी गण मौजूद थे l

इसे भी पढ़े -  खम्भे में करंट उतरने से किशोर की मौत
Jamuna college
Aditya