
वाराणसी : मिर्जापुर आरौरा के निवासी अरविंद्र कुमार पटेल की शादी चंदौली के दुल्हीपुर के रीना देवी की शादी 25 पहले बड़े धूम धाम से भारतीय संस्कृति एवं परम्परा के अनुसार हुआ था. शादी के बाद दोनों को दो बच्चे हुए. जिसमें बड़ी लड़की की शादी की हो गई तथा दूसरे बेटा 18 वर्ष का है. पति-पत्नी में कुछ दिनों से अनबन चल रही थी इसके बाद पत्नी चंदौली के हमीदपुर एरिया में किराए के मकान पर रहती थी. पति अरविंद पटेल को पत्नी के ऊपर शक जिस पर उसके जांच करना शुरू किया.
पति अरविंद को पता चला कि पत्नी रीना देवी 50 वर्षीय आदमी के साथ कमरे में है जिस पर सूचना पाकर अरविंद मौके पर पहुंचा दोनों को रंगे हाथ लिया. इसके बाद उसने अपने परिजनों एवं साथियों को बुलाया. उसके बाद पत्नी की प्रेमी से फूल पहन कर वरमाला कराया फिर सिंदूरदान कर कर दोनों की शादी कर दी. घटना की जानकारी पुलिस को मिली पुलिस दोनों पक्षों को चौकी पर लेकर गई जहां पर दोनों को मंदिर से शादी करने का निर्णय लिया गया.
अरविंद के परिजन एवं प्रेमी के परिवार के तरफ से मंदिर में लोग पहुंचे जो वाराणसी के राजा तालाब स्थित महादेव मंदिर में विधि विधान से पंडित द्वारा मंत्रोच्चार कर एक दूसरे को वरमाला एवं सिंदूर दान कर फिर शादी कराई गई. इसके बाद मंदिर से शादी का प्रमाण पत्र भी दिया.

