RS Shivmurti

वरुणा जोन में 10 दरोगा सहित 12 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण, 3 दरोगाओं से चौकी का प्रभार हटा

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी- कमिश्नरेट वाराणसी के वरुणा जोन में दस दरोगा सहित 12 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है।डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा ने थानों से अटैच 5 दरोगाओं को चौकी का प्रभार दिया है, तो वहीं, तीन चौकी प्रभारियों को थाने से अटैच कर दिया है। स्थानांतरण सूची में दो हेड कांस्टेबल का भी नाम शामिल है।डीसीपी वरुणा जोन ने थाना सारनाथ पर अटैच अमृत राज को चौकी प्रभारी पहड़िया (लालपुर-पांडेयपुर) बनाया है। शिवपुर थाने पर अटैच अंकुर कुशवाहा को चौकी प्रभारी चांदपुर (चौबेपुर), थाना लालपुर-पांडेयपुर पर अटैच रणविजय सिंह चौहान को चौकी प्रभारी सेंट्रल जेल (शिवपुर), थाना चौबेपुर पर अटैच अभिषेक कुमार तिवारी को चौकी प्रभारी कस्बा मंडुवाडीह (मंडुवाडीह) बनाया गया है, थाना लालपुर-पांडेयपुर पर अटैच अमरजीत कुमार को चौकी प्रभारी लहरतारा (मंडुवाडीह) बनाया गया है।
डीसीपी ने चौकी प्रभारी चांदमारी रहे प्रशांत पांडेय को चौकी प्रभारी लालपुर बनाया है।चौकी प्रभारी चांदपुर रहे जितेंद्र कुमार वर्मा को चौकी प्रभारी चांदमारी बनाया गया है। चौकी प्रभारी लहरतारा रहे पवन कुमार को थाना शिवपुर से अटैच कर दिया गया है।चौकी प्रभारी कस्बा मंडुवाडीह रहे अमित सिंह को थाना चौबेपुर से अटैच किया है चौकी प्रभारी सेंट्रल जेल रहे राहुल कुमार सिंह को थाना सारनाथ से अटैच किया गया है वहीं, थाना चौबेपुर पर तैनात हेड कांस्टेबल बृजेश पांडेय को थाना लोहता और थाना रोहनिया पर तैनात अनुमेष सिंह को डीसीपी वरुणा जोन के कार्यालय में तैनात किया गया है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  चौबेपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
Jamuna college
Aditya