RS Shivmurti

वर्षाकाल 2024 में जनपद में वन विभाग को 2,80,000, अन्य विभागों को 14,17,520 कुल 16,97,520 पौधों का रोपण लक्ष्य

खबर को शेयर करे

वरुणा एवं अस्सी नदी में किसी भी प्रकार का सीवर का पानी नदी में न गिरे-सीडीओ

RS Shivmurti

नदियों के किनारे बनाये गये एसटीपी के अनुरक्षण का कार्य शीघ्र पूर्ण करवा लिया जाय

घाटों पर अर्पण कलश पर्याप्त संख्या में लगाया जाय

    वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा

समिति एवं जिला पर्यावरणीय समिति की बैठक गुरुवार को जिला रायफल क्लब सभागार में हुई। जिला वृक्षारोपण समिति के अंतर्गत वर्षाकाल 2024 में जनपद में वन विभाग को 2,80,000 एवं अन्य विभागों को 14,17,520 कुल 16,97,520 पौधों का रोपण लक्ष्य शासन द्वारा निर्धारित किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बैठक में
उपस्थित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग को आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष भूमि का चयन करते हुए गड्ढा खुदान की कार्यवाही पूर्ण करा लें एवं वर्षाकाल 2023 में कराये गये वृक्षारोपण की सफलता सुनिश्चित करने हेतु देखरेख/सुरक्षा, सिंचाई करें एवं पौधों की जीवितता बनाये रखें।
जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरणीय समिति की समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने नगर निगम, जिला पंचायत राज, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वरुणा एवं अस्सी नदी में किसी भी प्रकार का सीवर का पानी नदी में न गिरे एवं प्लास्टिक एवं कूड़ों का निस्तारण तत्परता से किया जाय। नदियों के किनारे बनाये गये एसटीपी के अनुरक्षण का कार्य शीघ्र पूर्ण करवा लिया जाय तथा घाटों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाय एवं घाटों पर अर्पण कलश पर्याप्त संख्या में लगाया जाय।

इसे भी पढ़े -  धर्म, आस्था और अध्यात्म का महाकुम्भ हुआ सम्पन्न
Jamuna college
Aditya