
सपा जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार रहे मुख्य अतिथि
वाराणसी जिले के बडगांव विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत सरावा गांव में आज बुधवार को बड़े ही धूमधाम से कजरी तीज महोत्सव का भब्य आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ सपा जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार यादव और रोहनियां विधायक सुनील कुमार पटेल और हरीश मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कजरी तीज महोत्सव का शुभारंभ किया।
इस दौरान कार्यक्रम के आयोजक हिमांचल पटेल,रामनरेश सरोज सहित गांव के प्रमुख गणमान्य ग्रामीणों ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुजीत कुमार यादव,डाक्टर सुनील कुमार पटेल सहित आए हुए सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ,अंग बस्त्र देकर जोरदार स्वागत किया ।
वही कजरी तीज महोत्सव कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्र के महिलाओं और ग्रामीणों की मौजूदगी रही। मंच पर नामी-गिरामी कलाकारों ने कजरी गीतों और लोकनृत्यों की शानदार प्रस्तुतियां दीं, वही वही हंडिया इलाहाबाद से आई महिला कलाकार शशि कला सावरी और सरावा गांव के ही कलाकार राजबहादुर पटेल के बीच कड़े मुकाबले में कांटे का टक्कर रहा।जिससे पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट और उत्साह से गूंज उठा।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार उर्फ लक्कड़ पहलवान ने कहा कि कजरी तीज जैसे पर्व हमारी संस्कृति और परंपरा को जीवित रखते हैं और समाज में सामाजिक एकजुटता का संदेश देते हैं।यही तो काशी की सांस्कृतिक पहचान है,यहाँ हर महीने के लिए अलग अलग गीत संगीत,तीज त्योवहार का विधान है, हर पर्व के लिए अलग गीत और संगीत है,तभी तो इसे सांस्कृतिक राजधानी का दर्जा हासिल है।इस तरह के कार्यक्रम करने से पुरानी विरासत संस्कृति के संरक्षण करने में बल मिलता है।
वही आयोजन समिति के अध्यक्ष हिमांचल पटेल ने कहा कि सरावा गांव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कजरी तीज महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाता है, जिसमें दूर-दराज़ से लोग शामिल होकर कला और संस्कृति का आनंद लेते हैं। महोत्सव देर रात तक चलता रहा और कलाकारों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।यह कजरी तीज महोत्सव लगभग 6 सालों से लगातार होता चला आ रहा है।
इस दौरान समाजवादी पार्टी के बरिष्ठ नेता हरीश मिश्रा बनारस वाले रामनरेश सरोज,राजेन्द्र प्रसाद पटेल,ग्राम प्रधान कल्लू यादव,क्षेत्र पंचायत सदस्य घनश्याम यादव सीताराम पटेल,सहित क्षेत्र के कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।