RS Shivmurti

समाजवादी पार्टी की बैठक में पूर्व राज्य मंत्री ने कार्यकर्ताओं को पार्टी की मजबूती हेतु किया अपील

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

सेवापुरी।बमौरी चट्टी प्रतापपुर के प्रांगण में विधानसभा क्षेत्र सेवापूरी समाजवादी पार्टी वाराणसी की बैठक आहूत की गई
।बैठक की अध्यक्षता श्री पाखंडी राम बिंद अध्यक्ष समाजवादी पार्टी सेवापुरी वाराणसी ने की बैठक का संचालन श्री राजेश यादव प्रधान जी महासचिव विधानसभा सेवापुरी ने की। बैठक के मुख्य अतिथि श्री सुरेंद्र सिंह पटेल माननीय पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पी डी ए की महान जनता जिस तरह से 2024 में लोकसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की छल कपट रूपी जाल को चिथड़ा चिथड़ा करके समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बनाया इस तरह 2027 में भारतीय जनता पार्टी के झूठ और जुमले को नकारते हुए पी डी ए की महान जनता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी को उत्तर प्रदेश की कमान उनके हाथों में सौंपेगी। 2014 की लोकसभा के चुनाव में जिस तरह से श्री नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री होते हुए संसार का इतना बड़ा झूठ बोले की हर मतदाता की खाते में 15 ,15 लाख रुपए आएंगे आज तक ₹15 भी नहीं आया इसका बदला लेने के लिए जनता तैयार है 2024 का लोकसभा चुनाव एक सबक है की कभी भी जनता के सामने भारी भरकम झूठ नहीं बोला जाए। भाजपा की गलत नीतियों के कारण गरीब गरीब होता जा रहा है और अमिर बहुत अमीर होता जा रहा है भारत जैसे देश में गरीबी अमीरी की बहुत लंबी चौड़ी खाई है आने वाले भविष्य में यह खाई और भी लंबी हो सकती है अगर भारती जनता पार्टी के झांसे में उत्तर प्रदेश की जनता आई तो। शिक्षा को इतना महंगा कर दिया जा रहा है कि गरीब सिर्फ मजदूरी करने को मजबूर है धर्म के नाम पर बार-बार स्कूल कॉलेजों को बंद किया जा रहा है यह ठीक नहीं है।
बैठक में मुख्य रूप से सर्व श्री राम सिंह यादव हरिनाथ पटेल सुजीत मास्टर इंजीनियर अनिल झुमरी यादव नानक देव जीत नारायण पासवान राजेश कुमार बिंद रंजीत पटेल रेवती रमण जयप्रकाश श्रीवास्तव सुदामा प्रसाद राजेंद्र कुमार विनोद कुमार दिनेश यादव पूर्व प्रधान अभिमन्यु राम करमुल्ला अंसारी लल्लन राम पटेल विजय कुमार मौर्य आदर्श यादव इत्यादि लोग उपस्थित थे।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2024-25 का उद्घाटन
Jamuna college
Aditya