बीएचयू में टेढ़े-मेढ़े दातों का सस्ता इलाज, ब्रैकेट्स करेंगे तैयार

खबर को शेयर करे

वाराणसी। बीएचयू में टेढ़े-मेढ़े दातों का सस्ता इलाज होगा। दंत चिकित्सा विज्ञान के शोधकर्ताओं ने लिंग्विल ब्रैकेट्स पोजीशनिंग डिवाइस को आईआईटी बीएचयू की मदद से तैयार किया है और इसका पेटेंट करा लिया है। ऐसे में अब ब्रैकेट्स बीएचयू में ही तैयार हो सकेंगे।

दंत चिकित्सा विज्ञान संकाय के प्रो. अजित विक्रम परिहार ने बताया कि पहले दांतों के अनुकूल बाहर से ब्रैकेट्स तैयार कराए जाते थे। इसमें दो से ढाई लाख रुपये खर्च आते थे। नई मशीन के निर्माण के बाद दांतों के अनुसार बनने वाले ब्रैकेट्स को अंदर से लगाया जा सकेगा। इसकी लागत भी 10 से 15 गुना कम होकर 15 से 20 हजार आएगी। इसको लेकर पहला पेटेंट मशीन के लिए और दूसरा पेटेंट इसके आइडिया के लिए मिला है।

बताया कि अगले चरण में मशीन को और पोर्टेबल बनाने पर काम चल रहा है। इसे कहीं भी ले जाने और ले आने में आसानी होगी। अनुदान मिलते ही इस पर भी काम शुरू हो जाएगा। बाहर से मशीन को मंगाने में पांच से छह लाख रुपये खर्च आते हैं लेकिन जब यह मशीन बीएचयू में तैयार होगी तो इसकी लागत 10 गुना कम हो जाएगी और यह 50 से 60 हजार रुपये में उपलब्ध होगी।

इसे भी पढ़े -  policemen के आवास के लिए 48 करोड़ 76 लाख रुपये की मंजूरी
Shiv murti
Shiv murti