RS Shivmurti

बाराबंकी में पूर्व प्रधान की बेटी की शादी में हर्ष फायरिंग में युवक को लगी गोली, मची अफरातफरी

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

बाराबंकी के लोनीकटरा थाना क्षेत्र के शिवनाम गांव में शनिवार देर रात शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। फायरिंग होते ही बारात में भगदड़ मच गई। घायल युवक को लखनऊ स्थित पीजीआई रेफर किया गया है।
ग्रामीणों के अनुसार ग्राम पंचायत शिवनाम के बेनीगंज गांव में पूर्व प्रधान राजेश उर्फ मन्ना वर्मा की पुत्री की शादी थी। बारात पंचायत के ही एक अन्य गांव से आई थी। देर रात द्वार पूजा का कार्यक्रम चल रहा था, इसी दौरान लखनऊ निवासी एक बाराती ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी। गोली गांव के ही रवि सैनी (22) को लग गई, जो उस वक्त बारातियों को माला पहना रहा था।
गोली लगते ही रवि जमीन पर गिर पड़ा और दर्द से कराहने लगा। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। परिजन और स्थानीय लोग रवि को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरोपी बाराती की तलाश जारी है। हर्ष फायरिंग अक्सर जानलेवा साबित होती है। प्रशासन लगातार इस पर सख्ती बरतने की बात कहता है, लेकिन इसके बावजूद ऐसे मामलों में कमी नहीं आ रही है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  परम्परा, विरासत और अध्यात्म की त्रिवेणी को संरक्षित कर रही डबल इंजन सरकार:नन्दी
Jamuna college
Aditya