वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को अपने वाराणसी दौरे पर करखियांव स्थित जनसभा स्थल पहुंचे। यहां उन्होंने बनास अमूल डेयरी का उद्घाटन किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी में करते हुए कहा, ”काशी की धरती पर आज एक बार फिर आवे क मौका मिलल हव। जबतक बनारस नाही आइत तबतक हमार मन नाहीं मानेला। 10 साल पहिले आप लोग हमके बनारस क सांसद बनइला, अब 10 साल में बनारस हमके बनारसी बना देलस।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज 13 हजार करोड़ से ज्यादा की 45 परियोजनाएं हैं, जो पूर्वांचल और पूर्वी भारत के विकास को गति देंगे। इसमें रेल रोड एयरपोर्ट, पशुपालन, उद्योग, स्पोर्ट, कौशल विकास, स्वास्थ्य, स्वच्छता, आध्यात्म, पर्यटन, एलपीजी गैसे जैसे अनेक क्षेत्रों से जुड़े कार्य हैं। इससे रोजगार के बहुत से नये अवसर बनेंगे। संत रविदास जी की जन्मस्थली से जुड़े अनेक परियोजनाओं का लोकार्पण हुआ है।
काशी और पूर्वांचल में कुछ भी अच्छा होता है तो मुझे आनंद होना बहुत स्वाभाविक है। आज बड़ी संख्या में नौजवान साथ भी यहां आए हैं। कल रात को सड़क के रास्ते बाबतपुर से बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस पहुंचा। कुछ माह पहले बनारस आया था तो फुलवरिया फ्लाईओवर का लोकार्पण करके गया था। ये फ्लाईओवर कितना बड़ा वरदान बना है।
पहले बीएलडब्ल्यू से बाबतपुर जाना होता था तो दो तीन घंटे पहले निकलना होता था। पहले मंडुआडीह, महमूरगंज, से लेकर कैंट और नदेसर पर जाम का सामना करना पड़ता था। पहले जितना देर दिल्ली जाने में नहीं लगता था उससे ज्यादा देर फ्लाइट पकड़ने में लगता था। अब इस फ्लाईओवर ने दिल्ली की राह आसान कर दी है।