RS Shivmurti

दिल्ली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से महत्वपूर्ण मुलाकात

खबर को शेयर करे

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। यह बैठक दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में हुई। माना जा रहा है कि इस बैठक में यूपी में आगामी चुनावों की रणनीति, पार्टी की आगामी योजनाएं और केंद्र एवं राज्य सरकारों के बीच समन्वय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।

RS Shivmurti

सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी ने बैठक में प्रदेश की कानून-व्यवस्था, विकास योजनाओं, और पार्टी की संगठनात्मक मजबूती को लेकर चर्चा की। साथ ही, यूपी में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति और जनहित के मुद्दों को भी नड्डा के सामने रखा।

इस मुलाकात को उत्तर प्रदेश के अगले चुनावों के मद्देनजर अहम माना जा रहा है। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि भाजपा नेतृत्व यूपी में पार्टी की स्थिति मजबूत करने के लिए नई रणनीति बना रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री योगी की भूमिका पर भी विस्तार से चर्चा की जा रही है।

इस मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बातचीत नहीं की, जिससे मुलाकात की पूरी जानकारी सामने नहीं आ पाई। हालांकि, यह मुलाकात राजनीतिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

इसे भी पढ़े -  3 केस में 03 वर्ष से अधिक से फरार चल रहा 1,00,000/- का पुरस्कार घोषित कुख्यात अपराधी मुन्नीलाल राय उर्फ मुन्ना राय को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार।
Jamuna college
Aditya