चहनियां। निर्माणाधीन फोर लेन हाईवे चंदौली से तीरगाँवा मारूफपुर वाया सकलडीहा चहनियां के निर्माण कार्य के दौरान सड़क किनारे स्थित पेड़ों की कटाई के बाद उनकी लकड़ियों का वन निगम कर्मियों द्वारा अवैध तरीके से बिक्री करना लोगों में चर्चा बना हुआ है। आये दिन दो तीन पिक अप गाड़ियों से लादकर उक्त लकड़िया ईंट भटटों व व्यापारियों की दुकानों पर बिक्री के लिये पहुंच रही है।
चंदौली जिला मुख्यालय से गाजीपुर जनपद को जोड़ने वाले फोर लेन हाईवे का निर्माण इन दिनों तीब्र गति से चल रहा है। उक्त निर्माण कार्य के लिये पूर्व में वन विभाग द्वारा सड़क किनारे लगाये गये पेड़ों को वन निगम की देख रेख में मेरठ की कंपनी द्वारा काटा जा रहा है। काटे जा रहे पेड़ों की लकड़ियों को वन विभाग के डिपो में भेजा जाता है लेकिन वन निगम के एक कर्मी की देख रेख में अन्य उच्च अधिकारीयों के संरक्षण में आये दिन दो से तीन पिकअप गाड़ी लकड़ी को क्षेत्रीय व्यापारियों व ईंट भटटों पर बेचा जा रहा है। जो लोगों के बीच चर्चा बन गया है। इस सम्बन्ध में वन निगम के सेक्शन ऑफिसर शिवकुमार यादव ने बताया कि शिकायत मिली है, जिसमें वन निगम के एक दरोगा की शिकायत मिल रही है। जिसके विरुद्ध रिपोर्ट विभागीय उच्च अधिकारीयों को प्रेषित किया जायेगा। वहीं वन विभाग के रेंजर नित्यानंद पाण्डेय ने कहा कि इस बाबत कई शिकायतें मिल चुकी है। मेरे द्वारा जाँच भी किया गया है। जिसकी रिपोर्ट सम्बंधित विभाग को भेजी जाएगी ताकि दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हो सके। वहीं स्थानीय लोगों की माने तो लकड़ी बिक्री का खेल बहुत दिनों से चल रहा है।