magbo system

जफरपुरवा चौकी के दिवान व सिपाही को इलिया व चकर्घट्टा भेजा

Chandauli news: अलीनगर थाना के जफरपुरवा चौकी परतैनात दिवान व कांस्टेबल को पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने जंगल का रास्ता दिखा दिया है। गौ तश्करी के मामले में पुलिस अधीक्षक गोपनीय जांच कराए थे। जिसमें दोनों पुलिस कर्मियों की संलिप्तता सामने आयी थी। एसपी के स्तनान्तरण आदेश के बाद स्थानीय स्तर पर थाना प्रभारी ने भी कुछ कर्मचारियों को अपने हिसाब से ट्रांसफर किये है।

अलीनगर पुलिस के खाते में वर्तमान समय में सबसे अधिक गौवंश बरामद करने का रिकार्ड है। उसके साथ ही एक शिकायत यह भी मिली कि यहां से गौवंश की गाड़ियां भी लेन देन की गोटी फिट बैठने पर छूट जाती है। इस तरह की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने गोपनीय जांच कराया। जिसमें अलीनगर थाना के अलावा जफरपुरवा पर तैनात कांस्टेबल रामसूरत चौहान व हेड कांस्टेबल सुधीर सिंह की भूमिका गौ वंश में मिली है। जांच रिपोर्ट के आधार पर रामसूरत चौहान को इलिया व सुधीर सिंह को चकरघट्टा का रास्ता दिखा दिए।

सूत्रों की माने तो पुलिस अधीक्षक द्वारा दो कर्मचारियों पर कार्यवाही के बाद स्थानीय थाना स्तर पर आधा दर्जन कर्मचारियों को इधर से उधर किया गया है। जिससे कार्यवाही की जद में सीधे यह लोग न पड़ सके।

ब्यूरोचीफ गणपत राय

खबर को शेयर करे