RS Shivmurti

जाम लगा तो एसओ की होगी जवाबदेही, पुलिस कमिश्नर ने क्राइम मीटिंग में मातहतों की कसी नकेल

खबर को शेयर करे

RS Shivmurti

वाराणसी। नगर में कहीं भी जाम लगा तो इसकी जिम्मेदारी व जवाबदेही अब संबंधित थानेदार की होगी। वहीं एफआईआर दर्ज करने में शिकायत मिली तो संबंधित पुलिस अफसर पर कार्रवाई तय है। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने क्राइम मीटिंग में मातहतों की नकेल कसी। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव, कानून व्यवस्था व शहर में यातायात व्यवस्था को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

दरअसल, त्योहार और शादियों के सीजन में शहर में आएदिन कहीं न कहीं भीषण जाम लग रहा है। इसमें फंसकर लोग घंटों बिलबिला जा रहे। इससे पुलिस की साख पर भी बट्टा लग रहा। ऐसे में पुलिस आयुक्त ने जाम को लेकर मुस्तैद रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता के साथ दुर्व्यवहार की शिकायत कदापि नहीं मिलनी चाहिए। पुलिस टाप-10 अपराधियों व हिस्ट्रीशीटरों पर नजर रखे।

महिला संबंधी अपराधों में संवेदनशीलता बरती जाए। थाने पर आए फरियादियों की शिकायतों को कंप्यूटर में फीड किया जाए। आवेदन को प्रार्थना पत्र पर हुई कार्रवाई से अवगत कराएं। शिकायतों का थाना स्तर पर ही निस्तारण कर दिया जाए। थानेदार व अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि वाराणसी आने वाले सैलानियों के साथ किसी तरह की आपराधिक वारदात न होने पाए।

इसे भी पढ़े -  बहुप्रतिक्षित मांगों को लेकर मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव से विस्तृत अनौपचारिक वार्ता हुई
Jamuna college
Aditya