यूपी के एक युवक को ट्रेन में सीट नहीं मिली तो वह हमसफर एक्सप्रेस की छत पर बैठकर यात्रा करने लगा. हैरानी की बात ये रही कि युवक दिल्ली से कानपुर तक ट्रेन की छत पर ही बैठकर और लेटकर आया. इस दौरान उसने करीब साढ़े 400 किलोमीटर का सफर तय किया. जब वह #कानपुर पहुंचा तो ट्रेन की छत पर लेटे-लेटे सो रहा था. रेलवे के अधिकारियों को जब इसकी सूचना मिली तो उनके होश उड़ गए. उन्होंने फौरन हाइटेंशन लाइन को बंद कर युवक को जबरन नीचे उतारा. पूछने पर युवक ने ऐसी बात बताई की अधिकारी भी हैरत में पड़ गए.
हमसफर एक्सप्रेस की छत पर बैठकर यात्रा करने वाले फतेहपुर के दिलीप कुमार ने कहा कि मुझे अपने घर जाना था. लेकिन ट्रेन में जगह नहीं थी. इसलिए मैं छत पर चढ़ गया. वहां पर हवा चल रही थी तो नींद आ गई और मैं सो गया. जब कानपुर आया तो लोगों ने मुझे नीचे उतारा. ट्रेन से उतारने के बाद जीआरपी ने दिलीप को रेलवे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया, जहां मजिस्ट्रेट ने उसपर जुर्माना लगाकर छोड़ दिया. इसके अलावा मजिस्ट्रेट ने दिलीप को सख्त चेतावनी दी कि यदि वो दोबारा ऐसी हरकत करते पकड़ा जाएगा तो कड़ी सजा सुनाई जाएगी.
#RailwayNews #UttarPradesh