ICSE की 10वीं और ISC की 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। देशभर में ICSE और ISC के कुल 99.47% स्टूडेंट्स एग्जाम में पास हुए हैं। स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट results.cisce.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
लखनऊ में जयपुरिया स्कूल की श्रेया द्विवेदी और प्रियंवदा सिंह दोनों ने टॉप किया है। इनके 99.25 परसेंटाइल आए हैं। कानपुर में द चिंटल्स स्कूल की प्रतिष्ठा सचान को 99% अंक मिले हैं। प्रतिष्ठा ने शहर में टॉप किया है। इनके माता-पिता सरकारी टीचर हैं। प्रतिष्ठा आईएएस अधिकारी बनना चाहती हैं।