
वाराणसी। लोकसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है राजनैतिक पार्टियों के नेता जनता को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए सभी हथकंडे अपनाने को मजबूर दिखाई दे रहे है, कुछ ऐसा ही बीते दिनों राजद के नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने पीएम मोदी के परिवार को लेकर बयान दिया था जिसमे INDIA गठबंधन के गांधी मैदान में आयोजित सभा मे लालू यादव ने यह कह दिया कि अगर नरेंद्र मोदी के पास अपना परिवार नही है तो हम क्या कर सकते है, यह बयान के बाद एक तरफ पीएम ने अपने भाषणों में परिवारवाद करने वाले राजनैतिक दलों पर निशाना साधा तो वही अब मैं हूँ चौकीदार के बाद बीजेपी ने मैं हूँ मोदी का परिवार कैम्पेन चलना शुरू कर दिया, कुछ ऐसा ही नाराज पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में देखने को मिला जहाँ भाजपा नेता ने शहर के कई हिस्सों में मैं हूँ मोदी का परिवार के होल्डिंग लगा कर विपक्ष को आड़े हाथ लिया है।
