दिल्ली में शादी के एक महीने बाद ही अपनी पत्नी पूजा की हत्या करने वाले पति अभिषेक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभिषेक ने पुलिस को बताया कि उसकी बुजुर्ग मां भी उनके साथ रहती थी, लेकिन पूजा ने शादी के बाद अपनी सास को साथ रखने से इंकार कर दिया। इस बात को लेकर पति-पत्नी में लगातार विवाद होता रहा। गुस्से में आकर अभिषेक ने पूजा की गला दबाकर हत्या कर दी। अब पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।
दूसरी शादी थी दोनों की
अभिषेक की यह दूसरी शादी थी। उसकी पहली पत्नी से उसे कोई संतान नहीं थी, जबकि पूजा को अपनी पहली शादी से एक बेटा था। अभिषेक और पूजा की मुलाकात एक ऑनलाइन मैरिज पोर्टल के माध्यम से हुई थी, जिसके बाद 22 अप्रैल को उनकी शादी हुई। शादी के बाद से ही उनके रिश्ते अच्छे नहीं थे। पूजा नहीं चाहती थीं कि उनकी सास नए किराए के मकान में उनके साथ रहे। यही विरोध अंततः उनकी जान ले गया।