RS Shivmurti

नहर का तटबंध टूटने से सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

RS Shivmurti


कमालपुर।भूपौली धानापुर रजवाहा में एवती रामरूपदासपुर गांव के समीप मंगलवार को तटबंध टूट गया।इससे किसानों की सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न होकर बर्बाद हो गई।नाराज किसानों ने सिंचाई विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।चेताया कि नहर के टूटे तटबंध को ठीक कर बर्बाद फसल का जांचकर मुआवजा दिया जाए।अन्यथा एवती जमानिया मार्ग पर उतरकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
एवती रामरूपदासपुर गांव के समीप नहर का तटबंध काफी जर्जर हो गया है।इसके लिए किसान संगठन ने कई बार जिलाधिकारी से मिलकर तटबंध को मजबूत करने का मांग किया।
जिलाधिकारी की ओर से सिंचाई विभाग को निर्देश के बावजूद भी किसानों की बात सुनने के लिए कोई अधिकारी यहां नहीं आया और ना देखने आया।इससे किसानों को बेवजह परेशानी उठानी पड़ रही है।शिकायत के बाद भी किसानों के सैकड़ों एकड़ गेंहू के फसल जलमग्न होने से बर्बाद हो गया।भाकियू मंडल अध्यक्ष संजय पांडे ने कहा कि किसानों को केवल सब्जबाग दिखाने का काम किया जा रहा है।सिंचाई विभाग की लापरवाही से किसानों को तमाम समस्या झेलनी पड़ रही है।नहर का तटबंध टूटने से किसानों का सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न होने से बर्बाद हो गई।जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है।प्रदर्शन करने वालों में सारनाथ चौरसिया, संतोष कनौजिया, कमिश्नर लल्लन राम,श्री राम, ओम प्रकाश सिंह, रामानंद सिंह आदि रहे।

इसे भी पढ़े -  श्री धन्वंतरी हॉस्पिटल में गणतंत्र दिवस की धूमधाम से मनाई गई ध्वजारोहण व शुभकामनाएं
Jamuna college
Aditya