RS Shivmurti

बलिया में भीषण सड़क दुर्घटना, पिकअप की टक्कर से मां-बेटे की दर्दनाक मौत

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

बलिया के उभांव थाना क्षेत्र के तिरनई गांव के पास तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटे की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने पिकअप को अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं, परिवार में कोहराम मच गया है।

RS Shivmurti

उभांव थाना क्षेत्र के बहुताचक उपाध्याय गांव निवासी उमेश यादव (25) बुधवार दोपहर अपनी मां बिंदा देवी (55) को बाइक से घर ले जा रहा था। नगरा बेल्थरारोड मार्ग के तिरनई चट्टी के पास तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मां-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची उभांव पुलिस ने आसपास के लोगों के सहयोग से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था।

शादी के सिलसिले में गांव आया था उमेश

ग्रामीणों की मानें तो उमेश अपने तीन भाईयों में सबसे छोटा था। तीनों भाई गुजरात में ही प्राइवेट नौकरी करते थे। इधर, उमेश अपने शादी के सिलसिले में गांव आया था। वह बुधवार को रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के कैथी गांव स्थित ननिहाल से अपनी मां को लेकर गांव आ रहा था, लेकिन होनी को कुछ और मंजूर था। उमेश के परिवार वालों मे बताया कि उमेश की शादी की बात चल रही थी। दो दिन बाद लड़की वाले उसे देखने आ रहे थे।

इसे भी पढ़े -  मृतक के वारिस को राज्य आपदा मोचक निधि से 4 लाख की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई
Jamuna college
Aditya