
वाराणसी: बीते दिन आई बाढ़ में सांस्कृतिक संकुल निवासी मोनू चौहान की वरूणा में डूबने से हुई दर्दनाक मौत पर आज प्राकृतिक आपदा के तहत मुख्यमंत्री राहत कोष से 4 लाख रुपये की अनुदान राशि जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना के द्वारा 24 घंटे में मृतक की माँ रम्भा देवी चौहान को चार लाख का चेक सौंपा गया।इस अवसर पर महापौर श्री अशोक तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मौर्या, हुकुलगंज के पार्षद बृजेश चन्द्र श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।

