अन्नदाताओं का सम्मान : आईआईवीआर में प्रधानमंत्री किसान उत्सव दिवस का हुआ आयोजन

खबर को शेयर करे

वाराणासी जिले के भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, शाहंशाहपुर वाराणसी में प्रधानमंत्री किसान उत्सव दिवस के अवसर पर अनुसूचित जाति उप-योजना के अंतर्गत एक भव्य कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। जहा इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशभर के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त के रूप के लाभ अंतरण का प्रसारण भी देखा गया।

वही संस्थान के मुख्य सभागार में आयोजित इस कार्यक्रममें वाराणसी चंदौली,जौनपुर,गाजीपुर और मिर्जापुर के लगभग 400 से अधिक प्रगतिशील किसानों ने कार्यक्रम में भाग लिया जिनमें पीएम किसान योजना के 200 से अधिक प्रत्यक्ष लाभार्थी शामिल थे।कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विशाल स्क्रीन के माध्यम से किया गया।

वही कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक डॉ.राजेश कुमार ने की। उन्होंने संबोधन में कहा कि यह योजना छोटे और सीमांत किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने इसे कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम बताया और कहा कि यह केवल कार्यक्रम नहीं, बल्कि किसानों के स्वाभिमान और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका का उत्सव है।
निदेशक ने किसानों से अपील की कि वे रासायनिक कीटनाशकों का न्यूनतम उपयोग करें और संस्थान द्वारा विकसित ‘काशी’ ब्रांड की उच्च गुणवत्ता वाली सब्जी किस्मों का अधिकतम प्रयोग करें।

डॉ. जगेश कुमार तिवारी, डॉ. शैलेश कुमार तिवारी एवं डॉ. प्रदीप कर्मकार ने अनुसूचित जाति उपयोजना की गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान किसानों को सब्जी उत्पादन की नवीनतम तकनीकों की जानकारी दी गई और मोरिंगा (सहजन) एवं बैंगन के उन्नत किस्मों की पौध सामग्री निःशुल्क वितरित की गई।

इसे भी पढ़े -  राजातालाब में अवैध ऑटो पर कार्रवाई, कई वाहन सीज

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के प्रधान सचिव (कृषि) श्री रवींद्र ने वाराणसी जिले के कृषि अधिकारियों के साथ संस्थान का व्यापक भ्रमण किया और वैज्ञानिकों से कृषि अनुसंधान की नवीनतम तकनीकों पर चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. डी.आर. भारद्वाज एवं एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ नीरज सिंह ने किया।

Shiv murti
Shiv murti