RS Shivmurti

टोल प्लाजा पर ज्यादा टैक्स

खबर को शेयर करे

एक अप्रैल से टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों को ज्यादा पैसा देना होगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने टोल की दरों में पांच से 25 रुपये तक की वृद्धि की है। वाराणसी-गोरखपुर हाइवे स्थित कैथी टोल प्लाजा के मैनेजर रंजन झा के अनुसार हल्के चार पहियावाहन से 140 रुपये, कॉमर्शियल चार पहिया से 225 रुपये, छह टायर ट्रक और बस से 475 रुपये, दस टायर ट्रक से 520 रुपए, 12 टायर बड़े कॉमर्शियल वाहन से 745 रुपये और ट्रॉला ट्रक से अब 910 रुपए वसूले जाएंगे।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  मुख्यमंत्री ने आजमगढ़ का दौरा कर प्रधानमंत्री के आगामी कार्यक्रम के तैयारी की समीक्षा की
Jamuna college
Aditya