RS Shivmurti

नो पार्किंग क्षेत्र में खड़ा हो रहे भारी वाहन हादसे का इंतजार कर रहे जिम्मेदार साइन बोर्ड लगने के बाद भी नही सुधर रही यातायात ब्यवस्था

खबर को शेयर करे

मिर्जामुराद:-राष्ट्रीय राजमार्ग भिखारीपुर के पास लगा नो पार्किंग क्षेत्र का साइन बोर्ड उसके बाद भी भारी वाहन ढाबो के सामने बेरोकटोक-धड़ल्ले से खड़ी हो रही है और जिम्मेदार मौन,ज्ञात हो कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रहे सड़क हादसों को दृष्टिगत रखते हुए यूपी के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी नेशनल हाईवे पर नही खड़ी किये जाएंगे भारी वाहन का आदेश भी बीते दिनों जारी किया था लेकिन उसका अनुपालन मिर्जामुराद क्षेत्र में होते नही दिख रहा है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक मिर्जामुराद,रोहनिया, राजातालाब,लंका,रामनगर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई जगह नो पार्किंग क्षेत्र का साइन बोर्ड भी लगा है लेकिन ढाबा संचालको द्वारा भारी वाहनी ट्रको गाड़ियों को अपने अपने ढाबो के सामने हाईवे पर खड़ा करा रहे है जिससे उनका ब्यापार चल सके।हाईवे पर अवैध पार्किंग व वाहन खड़े करने से कई बार हादसा भी हुए है,हादसे के मद्देनजर सीएम योगी ने बीते दिनों आदेश जारी किया था कि किसी भी हाल में हाईवे पर कोई भी गाड़ीया/भारी वाहन खड़े नही किये जायेंगे, ढाबा व होटल चलाने वाले पार्किंग का ब्यवस्था कर वाहनों को पार्किंग में खड़ा कराये हाईवे पर भारी वाहन खड़ी मिली तो सम्बंधित जिम्मेदार के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।सुरक्षित यातायात के लिए हाईवे पर ज्यादातर अवैध कट अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए हैं।उसके बावजूद हादसों की संख्या कम नहीं हो रही है।ज्यादातर हादसे हाईवे पर अवैध व अनावश्यक रूप से वाहनों को खड़ा करने के कारण हो रहे हैं।अब देखना यह है कि खबर लिखे जाने के बाद जिला सहित स्थानीय प्रशासन व राष्ट्रीय राजमार्ग के जिम्मेदार किस प्रकार कार्यवाही अमल में लाते है या फिर ढाबा संचालक अपने मनमाने रवैये को जारी रखते है यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  वाराणसी में DG पीवी रामाशास्त्री ने किया जेल का निरीक्षण:
Jamuna college
Aditya