आंधी के साथ ओले का भी अलर्ट; प्रदेश में अगले 4 दिन होगी बरसात~~
यूपी में आज मौसम बदल जाएगा। मौसम विभाग ने 13 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान धूल भरी आंधी के साथ 30 से 40 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। कुछ जगहों पर ओले भी गिर सकते हैं। हालांकि पूर्वी यूपी में आज बारिश के आसार नहीं हैं।
वहीं, 13, 14 और 15 अप्रैल को भी भारी बारिश का अलर्ट है। 13 अप्रैल को पश्चिमी यूपी में बारिश का रेड अलर्ट है। जबकि पूर्वी यूपी में भी अच्छी बारिश हो सकती है। 35 से अधिक जिलों में बारिश की संभावना है। हिमालय में आए नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश का सिलसिला शुरू होगा।
आज इन जिलों में भारी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, झांसी, मथुरा, महोबा और ललितपुर में बारिश के आसार हैं।