RS Shivmurti

रामनगर: गोदाम में लगी आग से भारी नुकसान

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

रामनगर के किला मार्ग स्थित एक दोना-पत्तल के गोदाम में बीती रात अचानक आग लग गई। आग लगने से गोदाम में रखा हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि गोदाम में बड़ी मात्रा में दोना-पत्तल का स्टॉक रखा हुआ था, जो आसानी से जलने वाला होता है।

RS Shivmurti

आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने के बाद गोदाम से धुआं उठता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक गोदाम में रखा अधिकांश सामान जल चुका था।

इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन गोदाम मालिक को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा है। प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और घटना की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने इस घटना पर दुख जताते हुए प्रशासन से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।

इसे भी पढ़े -  जली हुई हालत में मिला लावारिस बाइक
Jamuna college
Aditya