magbo system

11 वर्षीय नाबालिग लड़की का लटकता मिला शव मची क्षेत्र में सनसनी

चोपन/सोनभद्र -चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बेलछ टोला अकेलवा जनपद सोनभद्र में 11 वर्षीय बालिका का शव साड़ी के फंदे में लटकता मिला ,शव देख क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दिनांक 24/06/2024 को रामटहल पुत्र स्व0 सीताराम गौड़ निवासी ग्राम बेलछ टोला अकेलवा थाना चोपन जनपद सोनभद्र द्वारा थाना चोपन में सूचना दी गई कि मैं व मेरी पत्नी शांति रोजी-रोटी के सिलसिले में घर से बाहर गए हुए थे। काम न मिलने पर समय करीब 12:00 बजे जब घर वापस आए तो देखें कि मेरी पुत्री शकुंतला उम्र कर भी 11 वर्ष ओसार की बड़ेरी में साड़ी से गले में फंदा से लटक गई है, जिससे उसकी मृत्यु हो गई है। इस सूचना पर मौके पर पहुंचकर चोपन पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई। तत्पश्चात शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जिला अस्पताल।

रिपोर्ट – कुम्धज चौधरी (राजू) सोनभद्र

खबर को शेयर करे