


:-नौडिहा शहाबगंज की एक निराश्रित विधवा महिला की आर्थिक सहायता की गई।

:-शिविर में जुटे धुरंधर कवियों ने किया काव्य पाठ..
सेमरा,शहाबगंज,चन्दौली।
मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में में आर. के. नेत्रालय, महमूरगंज, वाराणसी द्वारा आयोजित सेवा यज्ञ में कुल #452_मरीजों ने रजिस्ट्रेशन कराया।जिसमें सैकड़ो मरीजों की जांच की गयी।शिविर की शुरुआत मालवीय जी के चित्र पर माल्यार्पण के बाद प्रार्थना सभा के साथ ही हुई।इसके बाद कैम्प के संयोजक और लोक गायक श्री राधेश्याम यादव के गीतों के बाद भोजपुरी रत्न कविवर श्री बन्धुपाल ‘बन्धु’ ने महाकुम्भ मेला सुनाया।उनके बाद युवा दिलों की धड़कन बन चुके रचनाकार डा.विवेक जायसवाल ने अपनी रचनाओं से खुब तालियां बटोरी।भोजपुरी गौरव राजेश विश्वकर्मा ‘राजू’ के संचालन मे रीता पाण्डेय और कविवर अरविन्द कुमार “कौशल” जी ने सभी का आभार जताया।इस पावन ऑपरेशन यज्ञ में शामिल आर.के.नेत्रालय, वाराणसी के महान चिकित्सक टीम को धन्यवाद.. 🙏🙏
राधेश्याम यादव
मातृभूमि सेवा ट्रस्ट