काशी में भूपेंद्र चौधरी और बृजेश पाठक का भव्य स्वागत

Shiv murti

बाबतपुर/वाराणसी: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने काशी में आगमन किया। भदोही और मंझवा के दौरे पर निकलने से पहले लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।

स्वागत कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने किया। कार्यकर्ताओं ने अपने नेताओं का गर्मजोशी से अभिनंदन करते हुए पुष्पगुच्छ और मालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पार्टी के प्रमुख नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

स्वागत में उपस्थित प्रमुख नेताओं में क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, भाजपा के विद्यासागर राय, पूनम मौर्या, सुरेश सिंह, गुड्डू महाराज, भदोही जिला अध्यक्ष दीपक मिश्रा, बृजनंदन सिंह, पवन सिंह और प्रोटोकॉल प्रभारी शामिल थे। इसके अतिरिक्त भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शैलेश पांडे और कई अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। भूपेंद्र चौधरी और बृजेश पाठक ने सभी कार्यकर्ताओं को आगामी चुनावों में जुटने का संदेश देते हुए पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करने की प्रेरणा दी।

स्वागत कार्यक्रम के बाद दोनों नेता अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत भदोही और मंझवा के लिए रवाना हुए। कार्यकर्ताओं का उत्साह और जोश इस कार्यक्रम को यादगार बना गया।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti