आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज, सरस्वतीपुरम्, मैलहन, फूलपुर, प्रयागराज में शिक्षक दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया। इस विशेष दिन पर, विद्यालय का प्रांगण सजीवता और उल्लास से भर गया।कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा सरस्वती वंदना से की गई। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का प्रदर्शन किया। नृत्य, गायन, कविता पाठ और नाटक जैसी प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया और उनके योगदान को सराहा।छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के लिए व्यक्तिगत संदेश और उपहार भी प्रस्तुत किए।
संजीव कुमार तिवारी देशराज सरोज कमलेश सरोज आनंद सिंह अभिषेक पटेल अवधेश कुमार पवन मिश्र कामिनी जायसवाल रामचंद्र मौर्य. बड़े लाल ने भी अपने अनुभव और मार्गदर्शन से विद्यार्थियों को प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक ने विद्यार्थियों को मेहनत और अनुशासन का महत्त्व समझाया और शिक्षा के प्रति उनके समर्पण की सराहना की।कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें प्रधानाचार्य ने सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी।विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दिवाकर सिंह ने कहा की ये विद्यालय हमरा परिवार है यहां के सभी सदस्यों के बीच आपसी प्रेम, सम्मान, और एकता की भावना को और अधिक प्रगाढ़ किया।