RS Shivmurti

उषा मेमोरियल इंग्लिश स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन

खबर को शेयर करे

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज चंदौली जिले के जीटी रोड, एनएच 19, बगही सैयद राजा स्थित उषा मेमोरियल इंग्लिश स्कूल में ध्वजारोहण का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर अंकित कुमार सिंह ने ध्वज फहराकर तिरंगे को सलामी दी। इस महत्वपूर्ण आयोजन में स्कूल के सभी स्टाफ, टीचर्स, और अभिभावक भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

इस मौके पर विभिन्न शिक्षकों ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उपस्थित शिक्षकों में आनंद मौर्य, संजय, सुमन, बेचू राम, संगीता यादव, राम प्रकाश मौर्य, आनंद यादव, महेंद्र पासवान, रामविलास पासवान, उच्च नंद पांडे, अमर सिंह और गुलाब सिंह का विशेष योगदान रहा।

कार्यक्रम में बच्चों ने भी रंगारंग प्रस्तुतियां दीं, जिसमें उन्होंने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत, नृत्य, और नाट्य प्रस्तुत किए। इन रंगारंग कार्यक्रमों ने समारोह को और भी जीवंत बना दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने एकजुट होकर राष्ट्रगान गाया और देश के प्रति अपनी श्रद्धा और समर्पण का प्रदर्शन किया।

इस तरह, उषा मेमोरियल इंग्लिश स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का यह आयोजन देशभक्ति और उत्साह से परिपूर्ण रहा।

इसे भी पढ़े -  यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एवं पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट में रैगिंग विरोधी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
Jamuna college
Aditya