RS Shivmurti

नाग कुंड का किया गया भव्य आरती पूजन

खबर को शेयर करे

सांस्कृतिक कार्यक्रम से बही सावन की फुहार

विंध्याचल। शुक्रवार को शाम नाग पंचमी के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पौराणिक नाग कुंड सेवा समिति के तत्वाधान में कंतित स्थित नाग कुंड का भव्य आरती व पूजन व प्रसाद वितरण तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले कुंड की वृहद साफ सफाई के साथ सजावट का कार्य किया गया तो वही कुंड में एकत्रित जल की भी वृहद स्तर से साफ और स्वच्छ किया गया।
अनुपम महराज जी के नेतृत्व में 21 पुरोहितों द्वारा सबसे पहले नाग कुंड का मंत्रोच्चारण के साथ पूजन व आरती कराया गया। इसके साथ कुंड के चारों तरफ यजमान खड़े होकर भव्य पूजन और आरती किया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, एस पी सिटी नितेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर , सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी, अधिशाषी अधिकारी जी लाल अति प्राचीन नागकुंड में पहुंचकर नाग कुंड का पूजन के साथ भव्य आरती पूजन किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में अमित दुबे और खुशबू दुबे ने अपने मधुर स्वर से पूरे नागकुंड का माहौल शिवभक्तिमय कर दिया इसके बाद एक से एक गीत प्रस्तुत कर भक्तों को झूमने को मजबूर कर दिया। वहीं खुशबू दुबे ने सावन की महीना कजली के गीतों के माध्यम से भी एक बार कजली की गीत से भी पूरा माहौल सावन की रिमझिम रिमझिम बारिश की याद करा दिया। अंत जब दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए गीत प्रस्तुत किया वैसे ही लोग एक साथ सुर में सुर मिलाते हुए गीत गाने लगे।
कार्यक्रम में विंध्याचल थाना प्रभारी चंद्र प्रकाश पांडेय, कन्तित सभासद राजकुमार उपाध्याय,
कार्यक्रम में समिति के संरक्षक सोहन लाल श्रीमाली, मणि शंकर मिश्र,अध्यक्ष गौतम द्विवेदी, संयोजक रोहित त्रिपाठी, पूर्व कोषाध्यक्ष काली शंकर मिश्र जी, कोषाध्यक्ष आलोक पांडेय जी, मंगल निषाद जी, धीरज निषाद जी आदि लोग सहयोग में लगे रहें।

इसे भी पढ़े -  शेषमणि दुबे ने बाल संरक्षण-सामाजिक व्यवहार परिवर्तन संचार संबंधीत मॉड्यूल विकसित हेतु दस ग्राम पंचायतो का किया चयन
Jamuna college
Aditya