गोमती जोन पुलिस ने जंसा में महर्षि संदीपनी पब्लिक स्कूल में छात्रों को किया जागरूक

Shiv murti

डीसीपी आकाश पटेल ने साइबर सुरक्षा,यातायात नियम और नशा मुक्ति पर छात्र-छात्राओं को दी जानकारी

वाराणसी जिले के आराजीलाइन विकास खंड क्षेत्र के जंसा जलालपुर स्थित महर्षि संदीपनी पब्लिक स्कूल में बुधवार को गोमती जोन पुलिस की ओर से छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।उक्त विद्यालय के प्रबंधक जितेंद्र नाथ सिंह,उप प्रबंधक आदित्य सिंह और प्रधानाचार्य संदीपा चटर्जी ने डीसीपी आकाश पटेल को पुष्प गुच्छ,अंग बस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।

इस दौरान डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल ने स्वयं छात्र छात्राओं से संवाद करते हुए साइबर सुरक्षा, ऑनलाइन ठगी से बचाव सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग, यातायात नियमों और नशा मुक्ति आदिके विषय में विस्तार से चर्चा कर छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को 1930 (साइबर हेल्पलाइन),1090 (महिला हेल्पलाइन) और डायल 112 (आपातकालीन पुलिस सहायता) जैसे महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देते हुए इनके सही उपयोग के बारे में भी बताया।

वही डीसीपी आकाश पटेल ने कहा कि आजकल बच्चों और युवाओं में इंटरनेट और सोशल मीडिया का उपयोग तेजी से बढ़ा है, लेकिन इसके साथ ही साइबर अपराध भी बढ़ रहे हैं। ऐसे में सतर्क रहना और जागरूकता जरूरी है। उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि किसी भी संदिग्ध कॉल,मैसेज या ऑनलाइन लिंक पर बिना सोचे-समझे क्लिक न करें और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें।डिजिटल अरेस्ट आदि से होने वाले फ्राड के बारे में छात्र-छात्राओं को बताया।

कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस अधिकारियों ने भी बच्चों को सड़क पर यातायात नियमों का पालन करने,हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग, नशे से दूर रहने और कानून के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश दिया।

अंत में संदीपनी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक जितेंद्र नाथ सिंह ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम से बच्चों में सुरक्षा के प्रति काफी जागरूकता बढ़ेगी। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं,विद्यालय के शिक्षक तथा थाना प्रभारी जंसाअनिल कुमार शर्मा,उप निरीक्षक गौरव श्रीवास्तव,साइबर सेल टीम के ताविज खान,प्रिंयका सहित कई पुलिसकर्मी और जंसा ब्यापार मण्डल केअध्यक्ष शुभम सिंह मौजूद रहे।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti