RS Shivmurti

गोल्ड मेडलिस्ट नेशनल ड्राप रोबाल खिलाड़ियों का हुआ सम्मान

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

राजातालाब।विहार में नेशनल ड्राप रोबाल खिलाड़ियों द्वारा गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर आर्यन महिला महाविद्यालय व इंटरमीडिएट कॉलेज ढढ़ोरपुर में शनिवार को गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी साक्षी सिंह, रिया पटेल,ईशा पटेल, रोशनी पटेल,करिश्मा पटेल, सरिता पटेल, श्रेया वर्मा, खुशबू पाल, खुशबू यादव, आदिल हाशमी, एक लाख हाशमी, आलीम अली का स्वागत ग्राम प्रधान ढढोरपुर संदीप जायसवाल तथा यूथ आईकान अवार्डी व युवक मंगल दल ब्लाक अध्यक्ष रामसिंह वर्मा व लखन पटेल प्रबंधक आर्यन महिला महाविद्यालय ने खिलाड़ियों को माला पहनाकर सम्मानित कर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। जिसके दौरान ग्राम प्रधान संदीप जायसवाल ने कहा कि यह सभी खिलाड़ी अपना गांव ही नहीं बल्कि क्षेत्र व जिले का भी नाम रोशन किए हैं जिनकी मदद के लिए हमेशा प्रयास रत रहेंगे।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  सेंट जॉन्स मड़ौली की सड़क का हाल-बेहाल, गहरे हुए गड्ढे
Jamuna college
Aditya