


चांदी में भी 1,000 रुपए की गिरावट, एक किलो चांदी 90 हजार रुपए पर आई

सोने-चांदी की कीमतों में आज, यानी 26 जून को गिरावट देखने को मिली है। 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 230 रुपए गिरकर 72,000 रुपए पर पहुंच गया है। कल इसकी कीमत 72,230 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। वहीं, एक किलो चांदी 1,000 रुपए गिरकर 90,000 रुपए में बिक रही है।

हालांकि, इस साल अब तक सोने के दाम 8,130 रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़ चुके हैं। साल की शुरुआत में सोना 63,870 रुपए पर था। वहीं, चांदी साल की शुरुआत में 72,160 रुपए प्रति किलो पर थी। इस प्रकार, चांदी इस साल 17,840 रुपए बढ़ चुकी है।