मिसाइल मैन की जयंती पर बालविवाह,भ्रूणहत्या के खिलाफ निकाली रैली
वाराणासी जिले के मिर्जामुराद के आशा ट्रस्ट व लोक समिति के तत्वावधान में बुधवार को सांसद आदर्श ग्राम नागेपुर में बालिकाओं ने भ्रूणहत्या,दहेज व बालविवाह के खिलाफ रैली निकाली। लोक समिति वाराणसी और आशा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में नागेपुर व आसपास के गांव से आयी किशोरी लड़कियों ने नागेपुर के बस्तियों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रैली निकाली। रैली में शामिल लड़कियां बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नजरे नही झुकना है आगे बढ़ते जाना है, भ्रूणहत्या बंद करो,बाल विवाह बंद करो, तिलक दहेज़ बन्द करो,आदि नारे लगा रही थी। रैली में शामिल लड़कियों ने प्रधानमंत्री से दहेज लोभियों,व गर्भ में लड़कियों को मारने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की माँग किया।रैली में बड़ी संख्या में मुस्लिम लड़कियां भी शामिल हुई।
रैली के बाद लोक समिति आश्रम नागेपुर में बालिका महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पंजाब नेशनल बैंक के निर्देशक आशुतोष सिंह, बिन्दो लाउंज मिर्जामुराद से बिंदों जी,समाज सेवी जागृति राही,महिला मोर्चा से अनुराधा यादव, मेहदीगंज के पूर्व प्रधान डॉक्टर दूधनाथ , रोजगार सेवक अजय पटेल, श्यामसुंदर मास्टर ने दीप जलाकर व मिसाइल मैन डाक्टर ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत किया। लड़कियों ने कार्यक्रम में भ्रूण हत्या,दहेज,बालविवाह,गैरबराबरी,लड़कियों के यौन उत्पीड़न आदि पर ,नाटक,भाषण,व सांस्कृतिक कार्यक्रम किया।
कार्यक्रम में आयोजित विचार गोष्ठी में जागृति राही ने कहा कि लड़कियों को समाज में बराबरी के लिए आप लोग बहुत ही सराहनीय प्रयास कर रहे है लेकिन जब तक समाज जागरूक नही होगा लड़कियों पर अत्याचार होता रहेगा। बिंदो लाउंज से बिन्दो जी ने कहा कि दहेज,बाल विवाह व कन्या भ्रूण हत्या समाज में अभिशाप है, इसे जड़ से मिटाना होगा, जिसके लिये महिलाओं को आगे आना होगा। सामाजिक कार्यकर्ता रामबचन जी ने कहा कि सरकार स्वच्छ भारत व बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान चलाकर अच्छी पहल किया है, लेकिन सार्वजनिक स्थलों और स्कूलों में सामुदायिक शौचालय कि स्थिति दयनीय है, जिसके कारण लड़कियों को बाहर निकलने और स्कूल जाने में दिक्कत होती है। र
कार्यक्रम में स्वागत मधुवाआ व चंद्रकला ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता अनीता, सोनी संचालन किशोरी सेंटर की बच्ची शिवानी वर्षा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजिका सोनी व सिताबुन ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान नागेपुर मुकेश कुमार जी की माता जी,अनुराधा यादव, आशुतोष सिंह,अमित, सीमा, पुष्पा,सुमन,काजल,सपना,कोमल, ओम बालिका,अंजू बेबी,मनीषा,आशा,प्रेमा,रिया,प्रियंका, मैनमबानो, राधिका,रिया,सोनम,बबीता,प्रिया चंद्रकला,मधुबाला,रामबचन ने अपने विचार रखे.