गाजीपुर: सादात थानाध्यक्ष और एसआई निलंबित

खबर को शेयर करे

गाजीपुर। थानाध्यक्ष सादात, उ0नि0 आलोक त्रिपाठी व उ0नि0 आफ़ताब, थाना सादात को दिनाँक 06.04.24 को भ्रष्टाचार के आरोप के कारण निर्वाचन आयोग की अनुमति के उपरांत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है व इनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रचलित है तथा चौकी प्रभारी गोराबाजार, कोतवाली गाज़ीपुर उ0नि0 शैलेन्द्र पाण्डेय को थानाध्यक्ष सादात नियुक्त किया गया है।

इसे भी पढ़े -  शातिर अपराधी दुर्गा प्रसाद यादव द्वारा अपराध से अर्जित सम्पत्ति से क्रय की गई जमीन (अनुमानित कीमत 01 करोड रुपये) को जिला मजिस्ट्रेट जौनपुर के आदेश अन्तर्गत धारा-14(1) गैंगेस्टर एक्ट के तहत कुर्क की मुनादी कराते हुए जब्त किया गया-
Shiv murti
Shiv murti