
>
“घर सजाओ, पुरस्कार पाओ” प्रतियोगिता का उद्देश्य पुलिस परिवारों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना, उन्हें सृजनशीलता व सौंदर्यबोध के लिए प्रेरित करना तथा उनके आवासीय परिसर को स्वच्छ, आकर्षक और प्रेरणादायी वातावरण में रूपांतरित करना है – पुलिस आयुक्त।
>
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती प्रेरणा अग्रवाल पत्नी मोहित अग्रवाल द्वारा विजेताओं को किया गया पुरस्कृत।
“घर सजाओ पुरस्कार पाओ” प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार विजेताओं को क्रमशः फ्रिज, टी.वी. व ओवन प्रदान किया गया एवं सांत्वना पुरस्कार के रूप में दिये गये इण्डक्शन।
>
रंगोली प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार विजेताओं को क्रमशः ₹ 2500/-, ₹1500/- एवं ₹ 1000/- के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता के मूल्यांकन के प्रमुख मापदंड रहे- आवासों की स्वच्छता, साज-सज्जा, पारिवारिक व्यवहार एवं शारीरिक फिटनेस, जिनके आधार पर विजेताओं का चयन किया गया।
पुलिस लाईन की पांच कालोनियों के आवासित लगभग 700 पुलिसकर्मी बने प्रतिभागी ।
“दीपावली पर्व” के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का भव्य समापन मनमोहक आतिशबाजी के साथ किया गया, जिससे पूरा वातावरण उल्लास और प्रकाश से जगमगा उठा।
“घर सजाओ पुरस्कार पाओ” प्रतियोगिता के विजेता-
- प्रथम पुरस्कार- मुख्य आरक्षी राम प्रकाश यादव- फ्रिज
- द्वितीय पुरस्कार- आरक्षी अनिल मिश्रा टी.वी.
- तृतीय पुरस्कार- मुख्य आरक्षी सौरभ राय – ओवन
रंगोली प्रतियोगिता के विजेता-
- प्रथम पुरस्कार- श्रुति गौतम – ₹ 2500/-
- द्वितीय पुरस्कार- मनीषा – ₹ 1500/-
- तृतीय पुरस्कार – निधि – ₹ 1000/-
सांस्कृतिक कार्यक्रम के विजेता-
- प्रथम पुरस्कार- आर्या त्रिपाठी – ₹ 2500/-
- द्वितीय पुरस्कार- आराध्या एण्ड ग्रुप – ₹ 1500/-
- तृतीय पुरस्कार- तान्या सिंह एण्ड ग्रुप-₹1000/-
आज दिनांक 19.10.2025 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन कमिश्नरेट वाराणसी में “दीपावली त्यौहार” के शुभ अवसर पर “घर सजाओ पुरस्कार पाओ” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस लाईन में आवासित पुलिस परिवारों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के तहत पुलिस लाईन को आकर्षण का केन्द्र बनाने की व्यवस्था के क्रम में सड़क, बिजली, पानी, सफाई, प्रकाश, ड्रेनेज सिस्टम आदि व्यवस्थायें की गई एवं आवासों को सुसज्जित रखने की जिम्मेदारी पुलिस कर्मियों एवं उनके स्वजनों की है। इसी क्रम में पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा “घर सजाओ पुरस्कार पाओ” प्रतियोगिता आयोजित करायी गयी। प्रतियोगिता सितम्बर से अक्टूबर तक चली, प्रतिस्पर्धा का एक आदर्श मानक इस तरह तैयार किया गया कि जिसका पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवार को दूरगामी लाभमिले जिसमें आवास की साफ-सफाई, हरियाली की व्यवस्था, पुलिसकर्मी व परिजनों के आचरण, परिवार की फिटनेस व घरों में बनाई जाने वाली रंगोली आदि थी।
प्रतियोगिता “घर सजाओ पुरस्कार पाओ” में विजेताओं को मुख्य अतिथि श्रीमती प्रेरणा अग्रवाल पत्नी श्री मोहित अग्रवाल पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा पुरस्कार प्रदान किया