magbo system

गायत्री परिवार ने कराया सामूहिक श्राद्ध तर्पण


वाराणसी। पितृ विसर्जन के दिन गायत्री परिवार की तरफ से मंडौली में सामुहिक श्राद्ध तर्पण का कार्यक्रम आयोजित किया।कार्यक्रम के सयोजक हरिशंकर मौर्या ने बताया कि सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या पर रविवार, सुबह 8 बजे से आचार्य आनन्द शर्मा एवं नरेन्द्र शर्मा द्वारा श्राद्ध तर्पण एवं पिंडदान का कार्यक्रम मड़ौली में गायत्री परिवार ट्रस्ट काशी की तरफ से लगभग 80 लोगो को अपने – अपने पितरों को श्राद्ध तर्पण एवं पिंडदान कराया। कार्यक्रम में मुख्य ट्रस्टी विद्या शंकर पाण्डेय, सहायक ट्रस्टी शत्रुघ्न प्रजापति, घनश्याम कर्मयोगी, श्यामा नंद, बेचू लाल, श्रीमती पुनिया देवी, ममता गुप्ता, कन्हैयालाल,कमला शंकर आदि ने सहयोग किया।

खबर को शेयर करे